नगर में गोलीकांड से दहशत, रेत कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग

Jan 19, 2025 - 19:15
 0
नगर में गोलीकांड से दहशत, रेत कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग

 शाहपुर:- शनिवार की देर शाम नगर के पतौवापूरा में रेत ठेकेदार के पेटी ठेकेदार के द्वारा हुए हुए गोलीकांड के बाद, पूरा क्षेत्र दहशत में है। रविवार की सुबह क्षेत्र के नागरिकों द्वारा शाहपुर थाना पहुंचकर रेत कंपनी और अन्य आपराधिक प्रवृत्ति के रह रहे लोगों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नगर में परम डिस्टीब्यूटर रेत कंपनी के रेत से जुड़े बाहरी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग नगर में अपना डेरा जमा रहे हैं। जिनकी थाने में मुसाफिरी भी दर्ज नहीं है। कल शनिवार को इन्ही लोगो के द्वारा नगर में बंदूक से गोली चलाने की घटना की गई। नगर में यह गोली चलने की पहली घटना है, लड़ाई में चार फायर किए गए। जिस जगह फायर किए गए वहां बच्चे खेल रहे थे। जिन्हे गोली लग सकती थी। रेत कारोबारियों द्वारा नगर सहित गांवो में काली रंग की स्कार्पियो वाहन से घूमकर लोगो में दहशत फैलाई जा रही है। इनके द्वारा क्षेत्र की नदियों में बेखोफ अवैध रेत का उत्खनन कार्य किया जा रहा है। खनिज संपदा का खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा हैं। रेत कंपनी के आपराधिक प्रवृत्ति से जुड़े लोगो को जो मकान मालिक किराए से रखे हैं उन मकान मालिक पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएं एवं रेत कंपनी के लोगो को नगर सीमा से बाहर करने की कृपा करें। 

थाना प्रभारी की अपील, किरायेदार का करवाए सत्यापन

शाहपुर थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने वीडियो जारी कर नगर के नागरिकों से अपील की है कि अपने घर दुकान एवं मकान किराए से देने से पहले किराएदारों का एग्रीमेंट कराया जाए तथा पुलिस को सूचना देते हुए किरायेदारों का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए, नगर में अगर किसी तरह की घटना घटित होती है तो मकान मालिक के ऊपर भी कार्यवाही की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow