पीथमपुर: यूनियन कार्बाइड का विरोध जारी

पीथमपुर:- औद्योगिक क्षेत्र में भोपाल की यूनियन कार्बाइड से लाए गए 12 कंटेनर रासायनिक कचरे के विरोध में स्थानीय नागरिकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गणतंत्र दिवस की शाम को विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मिलकर एक बड़ी मशाल यात्रा का आयोजन किया गया। वहीयात्रा की शुरुआत शाम 7 बजे हाउसिंग कालोनी स्थित शिवाजी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। रतलाम सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार सहित पीथमपुर बचाओ समिति, पीथमपुर रक्षा मंच, और विभिन्न मजदूर यूनियनों और सामाजिक संगठनों के नेतृत्व में मशाल यात्रा निकाली गई। यह यात्रा हाउसिंग बोर्ड से होते हुए सीसी पावर चौराहा, छत्रछाया कालोनी, मनवानी कालोनी, आजाद चौराहा और आयशर चौराहे से गुजरते हुए महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर समाप्त हुई। रैली में युवा समाजसेवी संदीप रघुवंशी, धीरेंद्र रघुवंशी सहित अनेक समाजसेवी शामिल हुए।
पीथमपुर 3 जनवरी को हुए बंद के दौरान उपजी अशांति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इस बार कोई जोखिम नहीं लिया। पूरे मार्च के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई और यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने हेतु सीएस पी, एसडी, ओपी 6 थाना प्रभारी सहित 5 थानों का करीब 100 से ज्यादा बल मौजूद रहा। उधर, जिला प्रशासन और प्रदूषण विभाग 6 जनवरी के बाद से लगातार जनसंवाद कर रहे हैं। कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार और मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी स्कूलों, कारखानों और हाट-बाजारों में जाकर लोगों को समझा रहे हैं कि रासायनिक कचरे से किसी तरह का खतरा नहीं है। रसायन विशेषज्ञों की मदद से तैयार किए गए पैम्फलेट भी वितरित किए जा रहे हैं।जिसमें रासायनिक कचरे के निष्पादन के समय की जाने वाली प्रक्रिया और बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के प्रयास में लगातार जुटी है।
What's Your Reaction?






