राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नागलवाड़ी मंडल द्वारा भव्य पथ संचलन

नागलवाड़ी (बड़वानी):- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नागलवाड़ी मंडल द्वारा भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह संचलन दोपहर 2:00 बजे सरस्वती शिशु मंदिर, नागलवाड़ी से प्रारंभ हुआ, जिसमें स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में संघ के घोष यंत्र के साथ शामिल हुए।
संचलन नगर के प्रमुख मार्गों एवं गलियों से होकर गुजरा, जहां ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। इस आयोजन से पूरे क्षेत्र में उत्साह और श्रद्धा का वातावरण बना। साथ ही, ग्रामीणों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक रहने एवं अपने धार्मिक त्योहारों को उल्लासपूर्वक मनाने की प्रेरणा मिली।
इस भव्य पथ संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे समाज में राष्ट्रवाद और धर्म के प्रति जागरूकता का संदेश पहुंचा।
What's Your Reaction?






