बड़वानी जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं अधिकारी को दिए निर्देश
बड़वानी जनसुनवाई

बड़वानी जनसुनवाई में 21 आवेदकों ने बताई अपनी समस्याएं
बड़वानी 27 अगस्त 2024/ कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की उपस्थिति में मंगलवार को कलेक्टरेट सभागृह में जनसुनवाई का आयोजन किया गया । इस दौरान अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, एवं अन्य विभागो के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे । जनसुनवाई में 21 आवेदक अपनी समस्याए लेकर आये। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनो की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से सुनने के पश्चात उनके त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये ।
जनसुनवाई में बड़वानी तहसील के ग्राम तलवाड़ाबुजुर्ग के दिनेश और सुनीता बाई वास्कले ने आवेदन देकर बताया कि 20 अगस्त को अधिक बरसात होने से उनका कच्चा मकान पूरी तरह से टूटकर गिर गया । उन्होने शासन से आर्थिक सहायता दिलाने के लिये आवेदन दिया है। उक्त आवेदन को कलेक्टर ने तहसीलदार बड़वानी को भेजकर जांच कर निराकरण करने के लिये निर्देशित किया ।
जनसुनवाई में पाटी तहसील के ग्राम रानीपुरा के श्री लालसिंह ने आवेदन देकर बताया कि वनबन्धु योजना के अंतर्गत ग्राम रानीपुरा के हरिजन फल्या में पाईप पुलिया निर्माण कार्य किया गया, जिसकी अंतिम किश्त उन्हें अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। जिससे वह मजदूरो को भुगतान नहीं कर पा रहे है। उक्त प्रकरण में कलेक्टर ने आवेदन को सीईओ पाटी को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया ।
जनसुनवाई में श्री दुर्गालाल सिंगारे ने आवेदन देकर बताया कि वह विगत 2 वर्षो से सीएम राईज शासकीय माध्यमिक स्कूल बड़वानी में कार्यरत है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अतिथि शिक्षक के पद पर कार्य करने हेतु जीएफएमएस पोर्टल से नियुक्ति पत्र लेकर नियुक्ति लेने गया तो शाला प्रभारी ने नियुक्ति देने से मना कर दिया । इस संबंध में उन्होने स्कूल प्राचार्य से भी चर्चा की लेकिन कोई निराकरण नहीं निकला । उक्त प्रकरण में कलेक्टर ने आवेदन सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को भेजकर जांच के पश्चात निराकरण हेतु निर्देशित किया ।
What's Your Reaction?






