बड़वानी अग्निवीर वायु सेवा भारती के लिए होगी कार्यशाला
अग्नि वीर भारती की होगी कार्यशाला

बड़वानी - अग्निवीर वायु सेना भर्ती के लिए होगी कार्यशाला
बड़वानी 27 अगस्त 2024/ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी की प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य ने बताया कि 27 अगस्त मंगलवार को कॉलेज में इंडियन एयरफ़ोर्स के वारियर्स के द्वारा अग्निवीर वायु सेना भर्ती के सम्बन्ध में जानकारी और मार्गदर्शन दिया जाएगा।
आयोजन की व्यवस्था स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा की जायेगी. कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया और वर्षा मुजाल्दे ने जानकारी दी कि जिला रोजगार अधिकारी श्री टीएस डूडवे के सौजन्य से युवाओं को वायु सेनामें भर्ती संबंधी महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह कार्यशाला प्रातः10.45 बजे से रूसा हाल में आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्री टीएस डूडवे, प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य, एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ. एमएस मोरे और प्रशासनिक अधिकारी डॉ. जयराम बघेल द्वारा भी मार्गदर्शन दिया जाएगा। सेना में करियर बनाने के इच्छुक युवा और उनके अभिभावक इस कार्यशाला में शामिल होकर लाभ उठा सकते हैं।
What's Your Reaction?






