बड़वानी समय सीमा और सीएम हेल्पलाइन शिकायत का निराकरण नहीं करने पर अधिकारियों पर जुर्माना
कलेक्टर ने अधिकारियों पर लगाया जुर्माना

कलेक्टर ने समय सीमा में सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों का निराकरण नही करने वाले अधिकारियों पर लगाया जुर्माना
बड़वानी 29 अगस्त 2024/कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर माह जुलाई 2024 में अनिराकृत पाई गई शिकायतों का निराकरण संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा नही करने एवं वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा निर्देश के उपरांत भी निर्देशों की अवहेलना करने के फलस्वरूप प्रति शिकायत 1 हजार रूपये रुपये के मान से 11 शिकायतों के लिए अधिकारियों पर जुर्माना अधिरोपित किया है। साथ ही यह आदेशित भी किया है कि शिकायतों का अनिराकृत होने की पुर्नावृत्ति न हो।
जानिए किन पर लगाया जाए जुर्माना
लोक सेवा प्रबधंक विभाग के जिला प्रबंधक श्रीमती शारदा सराफ से प्राप्त जानकारी अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री एमएस कनेल पर 5 शिकायतो के लिये, बीएमओ ठीकरी डॉ राजवीरसिंह तोमर पर 1 शिकायत. पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी डा. ऋषिकेश पवार पर 1 शिकायत, बीईओ श्री अरुण मिश्रा पर 1 शिकायत. क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अर्पित तिवारी मार्कफेड पर 1 शिकायत, लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी बीके जैन पर 1 शिकायत हेतु अनिराकृत प्रति शिकायत 1 हजार रूपये अर्थदंड अधिरोपित किया है। साथ ही शिकायत गलत कार्य क्षेत्र से बाहर किये जाने पर बीएमओ ठीकरी डॉ राजवीर सिंह तोमर पर चार शिकायतों के लिए 4 हजार रूपये का अर्थदंड किया गया है एवं सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग को चेतावनी जारी की गई है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ठीकरी को 18 बार शिकायत को गलत कार्य क्षेत्र से बाहर किए जाने पर आदेशित किया गया है कि स्वयं स्थल पर जाकर शिकायत का निराकरण 1 सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। शिकायतों के लिए उक्त अर्थदण्ड की राशि 7 दिवस में लोक सेवा प्रबंधन विभाग बड़वानी में जमा कर रेड क्रॉस सोसाइटी की रसीद प्राप्त करने हेतु निर्देश दिये गये ।
What's Your Reaction?






