जन भागीदारी से विकसित होता नागलवाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

बड़वानी:- बड़वानी जिले का नागलवाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जन सहयोग और प्रशासनिक सुविधाओं के बल पर जिले के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य केंद्रों में शुमार होने की ओर अग्रसर है। यहां प्रतिदिन 100 से अधिक मरीजों को बेहतर इलाज मिल रहा है, जिससे यह स्वास्थ्य केंद्र जिले में नंबर वन बनने की कगार पर है।
जन सहयोग से इस स्वास्थ्य केंद्र को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है, जिससे मरीजों को अधिक लाभ मिल रहा है। इस पुनीत कार्य में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और व्यक्तियों का योगदान सराहनीय रहा है
श्री भिलट देव सेवा संस्थान ने आरओ मशीन और वाटर कूलर दान किया।
सकल सीरवी समाज नागलवाड़ी ने मल्टी पारा मॉनिटर फाइव चैनल की सुविधा प्रदान की।
गोयल परिवार ने मरीजों के लिए एसी की व्यवस्था कराई।
डॉक्टर्स एंड मेडिकल एसोसिएशन नागलवाड़ी ने स्टील क्रोम 3 वेटिंग चेयर उपलब्ध कराई।
श्रवण गोयल ने लिनेन ट्रॉली दान की।
सुनील गोयल, आशीष गोयल और संतोष वाघ ने पंखे उपलब्ध कराए।
ग्राम पंचायत नागलवाड़ी की सरपंच बदीबाई और सुभाष भंवर ने पंखे और 3 वेटिंग स्टील चेयर दान किए।
स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. रामकृष्ण डावर और उनकी पूरी टीम समर्पित भाव से मरीजों की सेवा कर रही है। इस सहयोग के लिए स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन और डॉ. डावर ने सभी दानदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
What's Your Reaction?






