बड़वानी बाल पंचायत का हुआ आयोजन सड़क पर कीचड़ का मुद्दा उठा
बाल पंचायत का आयोजन

सजवानी मे बाल पंचायत का हुआ आयोजन,बाल पंचायत में उठाया सड़कों पर कीचड़ का मुद्दा, सरपंच की उपस्तिथि में हुई बाल पंचायत
बड़वानी 29 अगस्त 2024/ पंचायती राज विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 29 अगस्त खेल दिवस के उपलक्ष्य में जिले की पंचायतों में बाल पंचायत का आयोजन किया गया । ग्राम पंचायत सजवानी की बाल पंचायत स्थानीय सीएम राइस स्कूल परिसर में आयोजित गई । सरपंच, सचिव, प्राचार्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के किशोर सशक्तिकरण समन्वयक की उपस्तिथि में बाल हितैषी पंचायत के मानकों पर चर्चा उपरांत सहमति से प्रस्ताव पारित किया।
बच्चों ने स्कुल पहुच मार्ग पर कीचड़ की समस्या उठा कर सरपंच से सड़क सुधार की मांग की। शिक्षा तथा खेल के महत्व पर केंद्रित बाल पंचायत में खेल मैदान की कमी पर भी बाल प्रतिनिधियों ने ध्यान दिलाया। बालकों की क्रिकेट टीम तथा बालिकाओं की खो- खो टीम का परिचय देते हुए। खिलाड़ियों ने खेल के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। राज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित बाल पंचायत में बाल प्रतिनिधि कीर्ति बडोले तथा समर्थ सोलंकी को सभापति बनाया गया था। सीएम राइस स्कूल सजवानी के प्राचार्य महेश निहाले ने बच्चो को शिक्षा और खेल के क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान किया ।
What's Your Reaction?






