सेंधवा देवझीरी कॉलोनी मे हुई चोरी का खुलासा, शातिर चोर ने दिया था घटना अंजाम
देवझीरी कालोनी में चोरी का खुलासा

सेंधवा देवझिरी कॉलोनी में हुई चोरी का खुलासा शातिर चोर ने दिया था घटना अंजाम
सेंधवा शहर की देवझिरी कॉलोनी में पांच माह पूर्व हुई चोरी की घटना में पुलिस ने आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किया है।आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।
जुलाई में हुई थी चोरी ताला तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण हुए थे चोरी
सेंधवा शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि पांच माह पूर्व 21 जुलाई की रात देवझिरी कॉलोनी में फरियादी के घर में अज्ञात बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित करीब डेढ़ लाख रुपए का का माल चोरी कर ले गए थे।पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था।
ऑपरेशन हवालात के तहत गठित की गई थी टीम
ऑपरेशन हवालात के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गठित टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य जुटाते हुए पुलिस को आरोपी वारिस पिता गफ्फार मकरानी निवासी सिंधी मोहल्ला धरमपुरी का चोरी में शामिल होना पाया गया।जो वर्तमान में सेंधवा शहर के ही एक अपराध में उप जेल सेंधवा में बंद है।
आरोपी को प्रोडक्शन वारंट से सेंधवा कोर्ट चलाया गया
थाना प्रभारी ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी वारिस मकरानी का प्रोडक्शन वारंट सेंधवा कोर्ट से लेकर आरोपी को उपजेल सेंधवा से गिरफ्तार किया।आरोपी से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना कबूल किया और चोरी का सामान सोने चांदी के जेवर छिपाना बताया
सोने का मंगलसूत्र टॉप्स और नगद हुए बरामद
।आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का माल जिसमें सोने का मंगलसूत्र,सोने के 8 नग मोती, एक जोड़ सोने के टॉप्स,एक जोड़ चांदी के पायजेब कुल कीमत करीब 68000 रूपए का माल जप्त किया।आरोपी को सेंधवा जेल में दाखिल किया गया।आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड चेक करने पर आरोपी के खिलाफ धरमपूरी,महाराष्ट्र और सेंधवा में चोरी के 5 केस दर्ज मिले।
What's Your Reaction?






