गुम हुए 21 मोबाइल बरामद, पुलिस ने आवेदकों को लौटाए

Feb 9, 2025 - 17:08
 0
गुम हुए 21 मोबाइल बरामद, पुलिस ने आवेदकों को लौटाए

बड़वानी:- जिले में मोबाइल गुम होने की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन में सेंधवा शहर थाना पुलिस ने साइबर सेल बड़वानी की मदद से 21 मोबाइल फोन बरामद कर आवेदकों को सुपुर्द किए। इन मोबाइल्स की कुल कीमत करीब 6.50 लाख रुपये आंकी गई है।

शनिवार को थाना सेंधवा शहर में एक कार्यक्रम आयोजित कर मोबाइल मालिकों को उनके फोन सौंपे गए। मोबाइल पाकर आवेदकों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस का आभार जताया।

शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें साइबर एक्सपर्ट उपनिरीक्षक (उनि) रितेश खत्री की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम ने गुम हुए मोबाइल्स की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें ढूंढ निकाला।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डावर के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना प्रभारियों को साइबर अपराध और गुमशुदा मोबाइल की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में सेंधवा शहर थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 21 मोबाइल बरामद किए।

मोबाइल वापस पाने के बाद आवेदकों ने खुशी जाहिर की और पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। इससे पहले भी 16 नवंबर 2024 को पुलिस ने 10 गुम मोबाइल खोजकर आवेदकों को लौटाए थे।

थाना प्रभारी बिसेन ने बताया कि यदि किसी का मोबाइल गुम हो जाए तो तत्काल नजदीकी थाने में आवेदन दें और सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। इसके अलावा मोबाइल खरीदते समय बिल सुरक्षित रखें, जिससे आवश्यकता पड़ने पर इसे प्रमाण के रूप में पेश किया जा सके।

मोबाइल बरामदगी अभियान में निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन, एएसआई संजय पाटीदार, आरक्षक नीरज डांगरे, अमर सिंह कन्नौजे, साइबर एक्सपर्ट उनि रितेश खत्री, प्रआरक्षक योगेश पाटिल, आरक्षक माडिया डावर, अर्जुन नरगावे, अरुण मुजाल्दा सहित सेंधवा शहर थाना पुलिस व साइबर सेल बड़वानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow