एम्बुलेंस न मिलने पर बुजुर्ग अपनी बीमार बहु को स्ट्रेचर पर ले जा रहा था घर

जबलपुर:- जिला अस्पताल विक्टोरिया में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने के दावों की उस समय पोल खुलती हुई नजर आई जब जिला अस्पताल से एक बुजुर्ग एम्बुलेंस न मिलने की वजह से स्ट्रेचर पर अपनी बीमार बहू को घसीटकर घर ब्यौहार बाग ले जाते हुए दिखे।जैसे ही बुजर्ग बड़ी ओमती में स्ट्रेचर लेकर पहुँचे तो मौके पर खड़े मुस्लिम समुदाय के आसू खान और अन्य लोगो ने बुजुर्ग से बात कर समस्या जानी जहा ब्यौहार बाग नीवासी ब्रिज बिहारी ने बताया की उसकी बहु विभा रावत को उसने बीमारी की वजह से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था।जहा उसे इलाज नही मिला जिसके बाद वह अपनी बहू को लेकर एम्बुलेंस का इंतजार करने लगा उसके पास इतने रु भी नही थे की वह प्राइवेट एम्बुलेंस कर सके।काफी देर तक जब एम्बुलेंस नही मिली तो वह स्ट्रेचर पर अपनी बहू को पैदल पैदल घर ले जा रहा था।वही बुजुर्ग की व्यथा सुनकर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने बुजुर्ग की मानवता के आधार पर मदद करते हुए बीमार बहु को घर ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करवाई साथ ही बुजुर्ग को कुछ रु एकत्रित करके दिए गए। और गाड़ी की व्यवस्था करवाई जिसके बाद बुजुर्ग अपनी बहू को लेकर वाहन में अपने घर पहुँचे।वही जिस प्रकार से जिला अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को इस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ है इससे साफ पता चलता है की सरकारी अस्पतालों की जमीनी हकीकत किस प्रकार की है।
What's Your Reaction?






