महिला दिवस पर पलसूद दसोरा समाज की महिलाओं ने किया सम्मान समारोह और फाग उत्सव

पलसूद:- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दसोरा समाज की महिलाओं ने श्री राम मंदिर प्रांगण में विशेष आयोजन किया। इस अवसर पर महिलाओं का सम्मान किया गया और फाग उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे को गुलाल लगाकर उत्सव की खुशियां साझा की गईं, साथ ही बच्चों को राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सजाया गया। महिला मंडल की अध्यक्ष एवं बड़वानी जिला महिला संगठन की जिला अध्यक्ष ने बताया कि यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को सहेजने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा, हम हर वर्ष धार्मिक आयोजन करते हैं और इस बार महिला दिवस के अवसर पर मातृशक्ति का सम्मान किया गया। विशेष रूप से हमारी ललित जी महाकाल, जो हर धार्मिक आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लेती हैं और मातृशक्ति का पूर्ण सहयोग करती हैं, को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष ने संदेश दिया कि होली के पर्व को हमें सूखे रंगों से मनाना चाहिए और जल संरक्षण के प्रति जागरूक रहना चाहिए।
What's Your Reaction?






