पीथमपुर: कार की डिग्गी में ले जा रहे थे अवैध शराब, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

Feb 10, 2025 - 22:00
 0
पीथमपुर: कार की डिग्गी में ले जा रहे थे अवैध शराब, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

पीथमपुर:- सागौर थाना पुलिस ने एक कार से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका, लेकिन ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

थाना प्रभारी प्रशांत पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कचेहरी पिपलिया की ओर से आ रही एक सफेद कार में अंग्रेजी शराब भरी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की। लेकिन ड्राइवर कार छोड़कर भाग निकला।

जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो डिग्गी में कुल 09 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत 64,800 रुपये बताई जा रही है। वहीं, जब्त की गई कार की कीमत 3 लाख रुपये आंकी गई है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह अवैध शराब कहां से लाई जा रही थी और कहां सप्लाई की जानी थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow