रीवा-प्रयागराज मार्ग पर महाकुंभ यात्रियों के लिए सुविधाओं का विस्तार, उप मुख्यमंत्री ने लिया जायजा

रीवा:- महाकुंभ तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जनप्रतिनिधि, प्रशासन और स्वयंसेवी संगठन लगातार व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में जुटे हैं। यात्रियों को भोजन, पानी, दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य जारी है।
मंगलवार को उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा-प्रयागराज मार्ग पर विभिन्न पड़ावों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बेला, हरिहरपुर, बनकुइयां-शार्कइन सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर श्रद्धालुओं से संवाद किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
श्रद्धालुओं ने बेहतर सुविधाओं के लिए शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रियों को स्वयं भोजन वितरण किया और मेडिकल कैंप का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। (रीवा से रमेश तिवारी की रिपोर्ट)
What's Your Reaction?






