श्री सकल पंच गुजराती मोढ़ वणिक समाज में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू

Feb 14, 2025 - 20:15
 0
श्री सकल पंच गुजराती मोढ़ वणिक समाज में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू

बुरहानपुर:- बुरहानपुर जिले के श्री सकल पंच गुजराती मोढ़ वणिक समाज ट्रस्ट में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। समाज, जो बुरहानपुर के सबसे बड़े समुदायों में से एक माना जाता है, में संविधान के अनुसार चुनाव का आयोजन किया जा रहा है।

चुनाव संचालक हेमेंद्र गोविंदजी वाला ने चुनावी आचार संहिता लागू करते हुए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। चुनाव के लिए ₹500 शुल्क और ₹5000 जमानत राशि निर्धारित की गई है। आज नामांकन प्रक्रिया के तहत चार नामांकन फॉर्म जारी किए गए, जिनमें से दो उम्मीदवारों—रमेश दलाल और रोशन दलाल—ने अपने नामांकन पत्र जमा किए।

नामांकन दाखिल करने के दौरान दोनों प्रत्याशियों के साथ सैकड़ों समर्थक समाज के मंगल परिसर में उपस्थित रहे। इस दौरान चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही।

रोशन दलाल ने कहा कि वे समाज के विकास के लिए अंतिम दम तक जुड़े रहेंगे और समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे।

रमेश दलाल ने अपनी प्राथमिकताओं में समाज के लिए अतिरिक्त भवन और एक नया गार्डन मंगल परिसर के निर्माण की बात कही। इसके अलावा, उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष प्रयास करने और समाज के मुद्दों का समाधान समुदाय के भीतर ही निकालने की प्रतिबद्धता जताई।

चुनाव संचालन समिति के अनुसार, आगे की प्रक्रिया निर्धारित समयानुसार पूरी की जाएगी, और जल्द ही मतदान की तिथि की घोषणा की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow