अज्ञात वाहन की टक्कर से मंदबुद्धि बुजुर्ग की मौत

मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर ग्राम जामनिया में एक अज्ञात वाहन ने मंदबुद्धि बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सेंधवा के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बिजासन चौकी प्रभारी विनोद मीणा ने बताया कि जामनिया निवासी राकेश पुरोहित ने सुबह घटना की सूचना दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को हाईवे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा, लेकिन इलाज के दौरान उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
What's Your Reaction?






