इंदौर एडवोकेट फ़्रेंड्स ग्रुप के द्वारा एक रोमांचक टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
एडवोकेट और फ्रेंड्स ग्रुप में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित

इंदौर एडवोकेट फ़्रेंड्स ग्रुप के द्वारा एक रोमांचक टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
कोर्ट में जिरह, केसों पर स्टडी, सबूतों के दस्तावेंज जुटाना। इन सब काम के तनावों के बीच मानसीक व शारिरीक रुप से स्वस्थ रहने के लिए इंदौर के वकीलों ने क्रिकेंट का आयोजन किया। एडवोकेट फ़्रेंड्स ग्रुप के द्वारा रोमांचक टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में 6 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच लीगल स्ट्राइकर्स और लीगल ईग्ल्स के बीच खेला गया। यह मैच बेहद रोमांचक रहा और अंत में लीगल स्ट्राइकर्स ने लीगल ईग्ल्स को हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीता और दर्शकों को क्रिकेट का भरपूर मनोरंजन मिला। इस टूर्नामेंट के आयोजन से क्षेत्र में क्रिकेट के प्रति उत्साह बढ़ा है और युवाओं वकीलों को इस खेल में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि हाई कोर्ट अध्यक्ष रितेश ईनानीजी, जय हार्डिया और विशेष अतिथि कपिल बिरथरे, शैख़ अलीम, आशिफ़ वारसी सभी की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी ख़ास बना दिया। आयोजकों की और से स्वागत भाषण एडवोकेट रियाज़ शेख , अनीश क़ुरैशी ने दिया। सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह एडवोकेट शाहरुख़ शेख, ज़ीशन ख़ान, सुल्तान बैग ने दिए। एडवोकेट वसीम ख़ान, साजिद ख़ान, मोईन ख़ान ने सम्मानित एवं स्वागत किया। कार्यक्रम का मुख्य रूप से संचालन शाहरुख़ ख़ान ने किया अंत में आभार अज़ीज़ क़ुरैशी ने माना।
What's Your Reaction?






