इंदौर: द ग्रेट खली की अगुवाई में दिग्गज पहलवान दिखाएंगे दम

Feb 25, 2025 - 16:17
 0
इंदौर: द ग्रेट खली की अगुवाई में दिग्गज पहलवान दिखाएंगे दम

इंदौर:- माँ अहिल्या बाई की नगरी, देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली के नाम से मशहूर डब्ल्यूडब्ल्यूई के भूतपूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन द्वारा 28 फरवरी को अभय प्रशाल इनडोर स्टेडियम में प्रोरेसिलिंग का आयोजन करवाया जा रहा है। द ग्रेट खली स्वयं विगत 10 साल से पंजाब में जालंधर स्थित कांटिनेंटल रेस्लिंग एंटरटेनमेंट नाम से प्रोरेस्लिंग कंपनी चला रहे। जहा देश के लगभग हर राज्य से हर उम्र के लड़के और लड़की द ग्रेट खली और विदेशी पहलवानों के मार्गदर्शन में पहलवानी के गुर सीख रहे है और समय समय में हर राज्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन होते आ रहे। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में प्रोरेसिलिंग के प्रति इंदौर की जनता का लगाव देखते हुए । द ग्रेट खली के मार्गदर्शन से कांटिनेंटल रेस्लिंग एंटरटेनमेंट के बैनर तले राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है जिसमें द ग्रेट खली भी शिरकत करेंगे और देश के अलग अलग राज्य से 22 पहलवान भी इस आयोजन में शामिल होंगे। इस आयोजन के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी, इंदौर 2 से विधायक श्री रमेश मेंदोला जी, इंदौर शहर के प्रथम नागरिक महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय जी होंगे। कांटिनेंटल रेस्लिंग एंटरटेनमेंट के इस आयोजन में प्रवेश शुल्क 499 रखा गया है जिसकी टिकट 25 फरवरी से अभय प्रशाल स्टेडियम, छप्पन मार्केट, राजवाड़ा चौराहा, c21 मॉल और द हब विजय नगर से इंदौर की जनता प्राप्त कर सकती है। मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार प्रोरेस्लिंग का आयोजन होने जा रहा है जिसमें इंदौर की जनता डब्ल्यूडब्ल्यूई स्तर की कुश्ती का आयोजन अपने शहर इंदौर में देख सकेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow