नागलवाड़ी त्रिवेणी धाम से आए संतो के सानिध्य में फाग उत्सव धूमधाम से मनाया गया

धूमधाम से मना फाग उत्सव

Feb 25, 2025 - 12:30
 0
नागलवाड़ी त्रिवेणी धाम से आए  संतो के सानिध्य में फाग उत्सव धूमधाम से मनाया गया

त्रिवेणी से आए संतों के सानिध्य में फाग उत्सव कार्यक्रम बड़े धूम से मनाया गया   

   नागलवाड़ी  (मुकेश अंबे )प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भिलट नगरी नागलवाड़ी में त्रिवेणी से आए संतों के सानिध्य में फाग उत्सव कार्यक्रम मनाया गया । उत्सव में कृष्ण के भजनों पर भक्तगण झूमते गाते नजर आ रहे थे ।रविवार को देर शाम को गोयल परिवार द्वारा नांगलवाड़ी सदर बाजार चौक में राजस्थान से आए संतो के सानिध्य में जमकर फाग उत्सव मनाया गया । महिला पुरुष फाग गीतों पर राधे और कृष्ण के साथ जमकर झूम रहे थे ।गोयल परिवार ने सभी भक्तों पर फूल और गुलाल भी उड़ाया ।त्रिवेणी धाम राजस्थान के संत नारायण दास महाराज के उत्तराधिकारी रामरिछपालदास जी महाराज एवं उनकी भजन मंडली ने कृष्ण के भजनों से सभी भक्तों को नृत्य करवाया ।सुमधुर भजनों से सभी भक्त नाचते झूमते नजर आ रहे थे ।नागलवाड़ी में पधारे रामरिछपालदास जी महाराज का गोयल परिवार एवं ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया एवं उनका आशीर्वाद लिया ।कृष्ण और राधा की सजीव झांकी झूला झूलते हुए मन मोहक नजर आ रहे थे तो वही फाग उत्सव में सभी श्रद्धालुओं के साथ नृत्य करते हुए आकर्षक लग रहे थे। सांवरिया मेनू फागण में ,सांवरिया थारी याद सताए, जैसे फाग गीतों पर एवं गुरु भक्ति पर भक्त झूम उठे तो वही संतों ने भी भक्तों पर गुलाल उड़ाया एम आशीर्वाद वचन कहे ।अंतिम समय में सभी भक्तों ने महाआरती कर प्रसाद ग्रहण किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow