सलीकला में साप्ताहिक हाट बाजार की शुरुआत, ग्रामीणों को मिली सुविधा

नागलवाड़ी:- ग्रामीण क्षेत्रों में दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सलीकला ग्राम पंचायत ने साप्ताहिक हाट बाजार की शुरुआत की। इस हाट बाजार का उद्घाटन ग्राम प्रधान कमल मेहता ने फीता काटकर किया।
हाट बाजार से ग्रामीणों को लाभ
ग्राम प्रधान कमल मेहता ने बताया कि इस हाट बाजार के माध्यम से ग्रामीणों को रोजमर्रा की जरूरतों की वस्तुएं आसानी से उपलब्ध होंगी। साथ ही, गांव के किसानों को अपनी उपज, विशेषकर सब्जियों, को स्थानीय स्तर पर बेचने का अवसर मिलेगा। इस पहल से युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
पॉलीथिन मुक्त अभियान का संदेश
उद्घाटन के दौरान ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से अपील की कि वे बाजार में सामान खरीदने के लिए थैला लेकर आएं और प्लास्टिक के उपयोग से बचें। पर्यावरण संरक्षण के लिए पंचायत ने पॉलीथिन बैंक की व्यवस्था की है और सार्वजनिक स्थलों पर पॉलीथिन संग्रहण के लिए बॉक्स लगाए गए हैं।
पंचायत सदस्यों की उपस्थिति
उद्घाटन के मौके पर उपसरपंच सखाराम भटनागर, जनपद सदस्य इलु भाई, महेश मेहता, पटेल बाबा, प्रताप मेहता, भारत मेहता, दिलीप सिकरवार, भीमसिंह मेहता, भूरू भाई मेहता, भूरू मालवीया, मनोज डूडवे, ललित मेहता, संजू मेहता, भाला ओहरिया, दिनेश बार्ड, रितेश ओहरिया, कमलेश मालवीया, लंकेश मालवीया, पवन वर्मा, ललित जाधव सहित अन्य पंचायत सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






