महाशिवरात्रि को लेकर अधिकारियों ने ली शांति समिति की बैठक

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

Feb 25, 2025 - 14:46
 0
महाशिवरात्रि को लेकर अधिकारियों ने ली शांति समिति की बैठक

धार:- धरमपुरी में महाशिवरात्रि पर्व एवं आज निकलने वाली भगवान श्री बिल्वामृतेंश्वर महादेव की भव्य राजसी सवारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने देर रात शांति समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में आयोजन समिति के पदाधिकारी व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

नर्मदा का बढ़ा जलस्तर रहेगा चुनौती, नाव के जरिए कर सकेंगे श्रद्धालु दर्शन

इस दौरान सवारी एवं पर्व की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। नगर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, साथ ही हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अधिकारियों ने आमजन से शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की है।

बैठक में एसडीएम राहुल गुप्ता, एसडीओपी आईपीएस अनु बेनीवाल, तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow