जबलपुर में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ीं, युवक पर हमला कर आरोपी फरार

जबलपुर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मंगलवार को लार्डगंज थाना क्षेत्र में सतना बिल्डिंग के पास दो बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल युवक की पहचान रामबाबू अग्रवाल के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घायल की पत्नी के अनुसार, अंशुल लाला और इलू नाम के युवकों ने पैसों को लेकर विवाद के बाद हमला किया। फिलहाल, लार्डगंज पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार आरोपियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।
What's Your Reaction?






