हजरत बाबा जमाली साहब के दरबार में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी

जबलपुर:- मंडी मदार टेकरी स्थित हजरत बाबा जमाली रहमतुल्लाह अलैह के दरबार में मंगलवार रात 9 बजे बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हजरत खादिम बाबा जमाली साहब ने जानकारी देते हुए बताया कि दरगाह पर यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है।
कार्यक्रम में हजरत मेराज़ बाबा, खादिम बाबा जमाली, हाफिज रियाजुद्दीन, हाफिज इस्तियाक अहमद, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद आसिफ, बब्लू भाई, कदीर भाई सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे।
इस मौके पर दरबार में दरबारी कव्वाल द्वारा सूफियाना बसंत के कलाम पेश किए गए, जिनका मौजूद अकीदतमंदों ने श्रद्धा के साथ आनंद लिया। कार्यक्रम में चादरपोशी और गुलपोशी के साथ सलातो सलाम अदा किया गया। इसके बाद फातेहा ख्वानी हुई और तबर्रूक का तकसीम किया गया।
बसंत पंचमी के इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिरकत कर हिंदू-मुस्लिम एकता और सद्भावना का संदेश दिया। अंत में दरगाह पर देश और शहर में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी गई।
What's Your Reaction?






