मुस्कान अभियान के तहत पुलिस ने 8 नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित वापस लाया

सेगांव:- मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा मुस्कान अभियान के तहत गुमशुदा नाबालिग लड़कियों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ऊन थाना क्षेत्र की 5 और सेगांव चौकी क्षेत्र की 3 नाबालिग लड़कियों को खोजकर सुरक्षित वापस लाया गया। इन सभी पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
खरगोन पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एडिशनल एसपी और एसडीओपी के मार्गदर्शन में ऊन थाना प्रभारी गणपत कनेल के नेतृत्व में यह विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान चौकी प्रभारी भोजराज परमार, प्रधान आरक्षक और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने सराहनीय प्रयास करते हुए इन लड़कियों को बरामद किया।
पुलिस की इस सफलता से परिजनों ने राहत की सांस ली है। अधिकारियों ने बताया कि मुस्कान अभियान के तहत आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि गुमशुदा बच्चों को उनके परिवार से मिलाया जा सके।
What's Your Reaction?






