सेंधवा एसडीएम अभिषेक सराफ का हुआ तबादला, जानिए कौन होंगे सेंधवा के नए एसडीएम
सेंधवा एसडीएम अभिषेक सराफ का तबादला
सेंधवा एसडीएम आईएएस अभिषेक सराफ का हुआ तबादला, अभिषेक सराफ को बनाया गया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट, सिवनी जिले के सहायक कलेक्टर आशीष होंगे सेंधवा के नए एसडीएम
19 भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों का किया गया तबादला
राज्य सरकार द्वारा आज प्रदेश में कई अधिकारियों का तबादला किया है। राज्य शासन द्वारा करीब 19 भारतीय प्रशासनिक अधिकरियों का तबादला किया गया है।
सेंधवा एसडीएम अभिषेक सराफ अपने तेजतर्रार व चुस्त रवैये के लिए जाने जाते हैं। सेंधवा एसडीएम रहते हुए सेंधवा जनपद पंचायत का भी प्रभार इनके पास रहा वही मंडी के भारसाधक अधिकारी भी रहे है।
What's Your Reaction?






