सेगांव: दशोरा नागर समाज ने आगजनी की घटनाओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

Mar 17, 2025 - 16:16
 0
सेगांव: दशोरा नागर समाज ने आगजनी की घटनाओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

सेगांव:- खरगोन जिले के ग्राम मोहना में बार-बार हो रही आगजनी की घटनाओं से परेशान दशोरा नागर समाज ने स्थानीय तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। समाज ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, ग्राम मोहना में बीते दिनों राजेंद्र गुप्ता के घर में अज्ञात व्यक्ति ने घर के पीछे से घुसकर आग लगा दी थी, जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना गुप्ता ने भगवानपुरा पुलिस को दी थी। हैरानी की बात यह है कि इससे पहले भी गुप्ता के घर में दो बार आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

इसी को लेकर दशोरा नागर समाज सेगांव के सदस्यों ने सोमवार को स्थानीय तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार सरदार मंडलोई को माननीय राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आगजनी की घटनाओं की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की गई है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान दशोरा नागर समाज सेगांव के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, भगवान गुप्ता, डॉ. कुंदन गुप्ता, मुंसी गुप्ता, डॉ. महेंद्र गुप्ता, सुदन गुप्ता, विनोद गुप्ता, दिलीप गुप्ता, सुरेश बड़े, सचिन गुप्ता, देवेंद्र मामा, विशाल गुप्ता और संजय गुप्ता सहित समाज के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow