धरमपूरी से मांडवगढ़ कल निकलेगी भव्य कावड़ यात्रा

धरमपूरी, कावड़ यात्रा

Jul 28, 2024 - 19:31
 0
00:00
00:00

धरमपूरी से मांडवगड़ कल निकलेगी भव्य कावड़ यात्रा 

 धरमपुरी से मांडवगढ़ तक कल सोमवार को निकलेगी श्री बिल्वामृतेंश्वर महादेव जागीरदार भव्य कांवड़ यात्रा, नर्मदा का जल नीलकंठेश्वर महादेव को चढ़ाएंगे, सनातन धर्म एवं धर्म जागरण के संकल्प को लेकर कांवड़ यात्रा का आयोजन।धार जिले के धरमपुरी में पवित्र श्रावण माह के दूसरे सोमवार यानी कि कल श्री बिल्वामृतेंश्वर महादेव जागीरदार भव्य कांवड़ यात्रा निकलेगी जो धरमपुरी नर्मदा तट से जल भरकर मांडू के निलकंठेश्वर महादेव को जल चढ़ाएंगे। जिसमें नगर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से करीब दो हजार से अधिक कांवड़िए शामिल होने की संभावना है इसके लिए यात्रा संयोजक प्रशांत शर्मा और कार्यकताओं के द्वारा गांव गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनको कांवड़ यात्रा के लिए आमंत्रित किया जा रहा है वहीं कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष तैयारियां भी की जा रही है। कार्यकताओं के द्वारा नगर में जगह-जगह कांवड़ यात्रा के स्वागत के लिए बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं और कांवड़ यात्रा में चलने के लिए लोगों को आमंत्रित कर रहें हैं। कांवड़ यात्रा श्रावण माह के दूसरे सोमवार कल सुबह 8:00 बजे धरमपुरी नर्मदा तट से जल भरने के साथ शुरू होगी जो धरमपुरी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरकर शाम तक मांडू के निलकंठेश्वर पहुंचेगी जहां भगवान निलकंठेश्वर महादेव को जल चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया जाएगा। यात्रा संयोजक प्रशांत शर्मा ने बताया कि युवाओं को सनातन धर्म से जुड़ने एवं धर्म जागरण के साथ ही गौरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के उद्देश्य से कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जो इस बार लगातार चौथा वर्ष है। वहीं इस बार कांवड़ यात्रा में परम पूज्य श्री उत्तम स्वामी जी महाराज, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, डॉ नरसिंह दास जी महाराज मांडू शामिल हो सकते हैं। कांवड़ यात्रा के समापन बाद भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा वहीं कांवड़ यात्रा को लेकर नगरवासियों के द्वारा विशेष रूप से तैयारियां भी की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow