सेगांव में 'माता की मयन्दि' गीत का लोकार्पण

Mar 22, 2025 - 18:14
 0
सेगांव में 'माता की मयन्दि' गीत का लोकार्पण

सेगांव:- निमाड़ के सबसे बड़े धार्मिक पर्व गणगौर के गीतों पर आधारित निमाड़ी वीडियो एल्बम 'माता की मयन्दि' का लोकार्पण ग्राम पंचायत में किया गया। कार्यक्रम में अखिल निमाड़ लोक परिषद् के संरक्षक जीवनलाल शर्मा, सरपंच शांतिलाल चौहान, उपसरपंच नारायण अग्रवाल, पत्रकार संजय जायसवाल, संजय सोनी, गेंदालाल यादव, प्रताप राठौड़, नजर मोहम्मद, बद्री पाटीदार, देवेंद्र मामा, मुंशी गुप्ता, रविंद्र धनगर, दिनेश यादव, नेहरू सोलंकी सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस गीत को निमाड़ की प्रसिद्ध गायिका माही डावर ने गाया है। एल्बम में खेतों का सुंदर फिल्मांकन किया गया है, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि भी नजर आएंगे।

कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र चौहान, लता चौहान और गौरव चौहान ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने गीत का आनंद भी लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow