दिगौड़ा संकुल प्राचार्य की अनियमितताओं के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे समाजसेवी, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

Apr 15, 2025 - 22:25
 0
दिगौड़ा संकुल प्राचार्य की अनियमितताओं के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे समाजसेवी, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

टीकमगढ़:- जिले के दिगौड़ा कस्बे में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कृष्ण कुमार साहू पर अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे हैं। इसी को लेकर 75 वर्षीय वरिष्ठ समाजसेवी रमाशंकर पस्तोर मंगलवार को दिगौड़ा बस स्टैंड पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। पस्तोर का कहना है कि जब तक प्रभारी प्राचार्य को पद से हटाकर निष्पक्ष जांच की प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती, उनका अनशन जारी रहेगा। समाजसेवी रमाशंकर पस्तोर ने इस संबंध में 8 अप्रैल को कलेक्टर टीकमगढ़ को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाए थे कि विद्यालय में लगातार अनियमितताएं हो रही हैं, जो न केवल संस्था बल्कि जनहित के लिए भी हानिकारक हैं। उनका कहना है कि जांच की प्रक्रिया प्रभावित न हो, इसके लिए सबसे पहले प्रभारी प्राचार्य को पद से हटाया जाना जरूरी है। पस्तोर ने दो टूक कहा कि जब तक कृष्ण कुमार साहू के खिलाफ लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच नहीं होती और उन्हें पद से नहीं हटाया जाता, तब तक यह अनशन जारी रहेगा। फिलहाल स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग की नजर इस मसले पर टिकी हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow