जबलपुर/धरमपूरी धूमधाम से मना ईद मिलादुन्नबी का पर्व, कहीं निकाला जुलूस तो कहीं अस्पताल में मरीजों को बाटे फल फ्रूट
धूमधाम से मना ईद मिलादुन्नबी का पर्व

जबलपुर में धूमधाम से निकला ईद मिलादुन्नबी का पर्व, बच्चों को दिए इनाम मरीजों को बांटे फल
जबलपुर (वाजिद खान ) आज हूजूर पैगम्बरे मुहम्मद मुहम्मद साहब के यौमे विलादत के मौके पर शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किये गए। पैगम्बरे इस्लाम सारे आलम के लिए रहमत बनकर आए। आपने सारी दुनिया को अमन और शांति का पैगाम दिया। आपकी दी गई शिक्षाओं का अनुशरण करके हर इंसान अपनी जिंदगी को सुधार सकता है। उक्त उद्गार मदरसा फैजाने गरीब नवाज सोसायटी समिति में हुसैन चौक नया मोहल्ला में ईद मीलादुन्नवी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हाफिज मोहम्मद इश्तियाक ने दिया।
बच्चों को दिए तोफे नौजवान और बुजुर्गों का किया सम्मान
उन्होंने बताया कि मदरसे में छात्र-छात्राओं के कुरआन मुकम्मल होने पर उनकी दस्तारबंदी कर उन्हें इनामात से नवाजा गया। वस्त्र वितरण किये गये और उन्होंने देश की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ की और तमाम देशवासियों को ईद मौलादुन्नवी की मुबारक पेश की इस अवसर पर फैजाने गरीब नवाज सोसायटी के सभी मेम्बर और हुफफाजेकिराम व मोहल्ले के सभी बुजुर्गवार नौजवान मौजूद थे। उनका भी सम्मान किया गया।
वृद्ध आश्रम और अस्पताल में मरीजों को बांटे गए फल
ख्वाजा गरीब नवाज सेवा केंद्र के तत्वधान मे दोपहर 12.30 बजे वृद्ध आश्रम व जिला चिकित्सालय विक्टोरिया मे मरीजों को फल वितरण किया गया । ख्वाजा गरीब नवाज सेवा केंद्र के अध्यक्ष ने बताया की पैगम्बरे इस्लाम सारे आलम के लिए रहमत बनकर आये है इसलिए उन्ही से संदेश को आगे बढाकर हमें मानव सेवा ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए मौलाना मुफ़्ती नईम अख्तर मिस्बाही , मौलाना मुफ़्ती इम्तियाजुल कादरी,बाबा हाजी मेराज अहमद जमाली के हाथो से फल वितरण किया गया और उनके स्वस्थ होने की दुआए की गई ।
यह लोग रहे मौजूद
समाज सेवी मजहर उस्मानी, पार्षद कलीम खान, इस्तियाक अंसारी, गौस बाबू, शमीम गुड्डू, यावर चौधरी, मुख़्तार अली, शेख फारुख, आमिर पहलवान , आजाद अंसारी, आजम कुरैशी, आदि लोग उपस्तिथ रहे।
धरमपूरी धूमधाम से निकला ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस
धरमपुरी (कमलेश भवरे ) नगर में ईद मिलादुन्नबी का पर्व आज सोमवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समाजजनों के द्वारा नगर में भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे हुई और यह करीब 11:00 बजे समाप्त हुआ।
आकर्षक ठंग से की गई साज सज्जा मांगी गई अमन चैन की दुआ
नगर की गलियों को आकर्षक ढंग से सजाया गया और धार्मिक गीतों की धुनों से वातावरण गुंजायमान हो गया। जुलूस में शामिल लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलाकर ईद की मुबारकबाद दी और अमन-चैन की दुआ की।
पुलिस और प्रशासन की टीम दिखी मुस्तैद
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे। प्रमुख चौराहों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव और टीआई संतोष यादव अपने दल-बल के साथ पूरे कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की।
What's Your Reaction?






