दार्जिलिंग में रेलवे परियोजनाओं पर हुई अहम बैठक, सांसद डॉ. सोलंकी ने लिया हिस्सा

बड़वानी:- राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने दार्जिलिंग में आयोजित रेलवे संबंधी संसदीय स्थायी समिति (2024-25) के अध्ययन प्रवास कार्यक्रम में भाग लिया। इस बैठक में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, आईआरसीटीसी और आईआरकॉन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पूर्वोत्तर और केंद्र शासित प्रदेशों में रेलवे नेटवर्क के विस्तार पर गहन चर्चा की गई।
डॉ. सोलंकी ने बताया कि बैठक में सिवोक-रंगपो रेल परियोजना पर विशेष फोकस रहा, जो पूर्वोत्तर राज्यों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। इसके अलावा, रेलवे आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी द्वारा प्रस्तुत योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की गई।
इस दौरान समिति के माननीय अध्यक्ष, विभिन्न दलों के सांसद, और संसद सचिवालय के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद सभी सदस्यों ने दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का दौरा कर भारत की रेल विरासत से रूबरू होने का अवसर भी प्राप्त किया।
गौरतलब है कि यह अध्ययन प्रवास 17 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक दार्जिलिंग और मुंबई में आयोजित किया जा रहा है, जहां रेलवे विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर लगातार विचार-विमर्श जारी है।
What's Your Reaction?






