सेंधवा पूर्व छात्र नेता के निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे सांसद
छात्र नेता के निधन पर सांसद ने दी श्रद्धांजलि

सेंधव पूर्व छात्र नेता के निधन पर सांसद ने दी श्रद्धांजलि
सेंधवा पहुंचे सांसद गजेंद्र पटेल पूर्व छात्र नेता और महाविद्यालय के प्रथम अध्यक्ष भगवान वराडे के निधन पर उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी श्री वराडे का 74 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने से निधन हुआ वराडे परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने के लिए सांसद गजेंद्र पटेल ने ढांडस बंधाया
महाविद्यालय के प्रथम अध्यक्ष थे वराड़े
श्री भगवान वराडे का सेंधवा कॉलेज को प्रायवटीकरन से शासकीय करने में बड़ा योगदान रहा व उन्होंने सन 1971 में सेंधवा कॉलेज का प्रथम चुनाव जीत कर प्रथम अध्यक्ष बने श्री वराडे के परिवार में दो पुत्र और दो पुत्रीया है पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक छोटू चौधरी उनके बड़े दामाद है वहीं छोटे दामाद अनिल किशन चौधरी भी सेंधवा के ही निवासी है श्री वराडे ने अपना पूरा जीवन सादगी पूर्ण तरीके से जिया
What's Your Reaction?






