पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं की हत्याओं के विरोध में बुरहानपुर में बजरंग दल ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

Apr 19, 2025 - 16:00
 0
पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं की हत्याओं के विरोध में बुरहानपुर में बजरंग दल ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

बुरहानपुर:- पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार और हत्याओं के विरोध में बजरंग दल, जिला बुरहानपुर के सदस्यों ने शनिवार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति तक भेजा गया।

बजरंग दल ने ज्ञापन में पश्चिम बंगाल सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में हिन्दू समाज पर हो रहे हमलों को जिहादी ताकतों का समर्थन प्राप्त है और राज्य सरकार एक धर्म विशेष का संरक्षण कर रही है। संगठन ने आरोप लगाया कि बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और राज्य की मुख्यमंत्री का संसद द्वारा पारित वक्फ संशोधन कानून को सार्वजनिक मंच से नकारना संविधान और लोकतंत्र का सीधा अपमान है।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि बंगाल में हिन्दुओं का सुनियोजित तरीके से कत्लेआम हो रहा है और राज्य सरकार इस पर रोक लगाने में नाकाम साबित हुई है। आमजन के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा खतरे में है।

बजरंग दल ने राष्ट्रपति से मांग की है कि पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, ताकि कानून व्यवस्था बहाल हो सके और हिन्दू समाज को न्याय एवं सुरक्षा मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow