सहकारी बैंक को देश का सिरमौर बनाने का लिया संकल्प

Feb 1, 2025 - 22:34
 0
सहकारी बैंक को देश का सिरमौर बनाने का लिया संकल्प

निवाली:- जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन के द्वारा निवाली मे आयोजित ग्राहक जागरूकता सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए सुश्री पुष्पा दीदी संचालक कस्तुरबा कन्या छात्रावास निवाली ने कही। यह अत्यंत हर्ष का विषय है जिला सहकारी बैंक द्धारा प्राथमिक साख सहकारी समितियो के माध्यम से शुन्य प्रतिषत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध किया जा रहा है उन्होने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मे अपना खाता खोलें ।

 कार्यक्रम मे अपने उद्धबोधन मे चतरसींग पटेल पूर्व संचालक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन के द्धारा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ का उल्लेख करते बताया की जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के द्धारा शाखा के अमानतदारो को योजना का लाभ दिया जाता है एउन्होने उपस्थित कृषको से अपील की शुन्य प्रतिषत ब्याज दर से लिया गया ऋण समय पर चुकता करे उन्होने आगे यह भी कहा की बैंक संचालक के कार्यकाल के दौरान जिला सहकारी केन्द्रीय बैक खरगोन को अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्तर पर नेफस्काब का द्धितिय पुरस्कार प्राप्त हुआ था।

स्वागत भाषण के दौरान बैंक प्रबंधक अनिल कानुनगो के द्धारा बैंक की विभिन्न ऋण एवं अमानत योजनाओ पर मार्गदर्षन दिया कार्यक्रम मे समितियो विषिष्ट ऋण अदाकर्ता कृषको का एवं अमानतदारो का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया तथा इस दौरान सायबर क्राईम से किस प्रकार जागरूक रहै इस विषय पर पुलिस विभाग निवाली एवं अंकित शर्मा बैकिंग सहायक निवाली द्धारा विस्तापुर्वक बता गया।

ग्राहक जागरूकता रथ को साथ 30.40 दोपहिया वाहन के साथ सुश्री पुष्पा दीदी एचतरसींग पटेल नरेन्द्र सिसौदिया अनिल कानुनगो बैंक प्रबंधक द्धारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो कस्तुरबा कन्या आश्रम से प्रारंभ होकर बस स्टेण्ड चौराहा खेतिया रोडए सेंधवा रोड वाणी मोहल्ला मंदिर चौक सुभाष मार्केट होते हुए जिला सहकारी बैक शाखा निवाली पर समापन किया गया यहा शाखा कर्मचारी मोनिका भार्गव प्रियंका बच्चन अंजली निगम रितेष भावसार विनोद मंडलेाई हिरालाल देवाडा एवं सेंधवा क्षेत्र के समस्त प्रबंधको के द्धारा स्वागत किया ।

कार्यक्रम मे सुश्री कला दीदी एअखिलेष सोनीए पठान किराडे एसंतोष राठोड हुकुम पंवार श्याम पंडित महेष वरसाले एवं जिला नोडल अधिकारी खेमचंद सोलंकी श्रेत्रिय अधिकारी संजय शर्मा निवाली शाखा प्रबंधक अबदुल राषिक मंसुरी अष्विनी पंवार गौरव शुक्ला सुरेष यादव व संजय यादव खरगोन सहित शाखा खेतिया एपानसेमल एपलसुद सभी समितियो के प्रबंधक एवं कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन हमीद खान के द्धारा किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow