अंजड़ पुलिस ने अवैध रुप से जुआ खेलते 02 आरोपियों को पकड़ा, 1 फरार, कब्जे से कुल 175110/- रूपये कीमती मश्रुका जब्त*

जुआ खेलते दो आरोपी पकडाए

Sep 16, 2024 - 21:45
 0
अंजड़ पुलिस ने अवैध रुप से जुआ खेलते 02 आरोपियों को पकड़ा, 1 फरार, कब्जे से कुल 175110/- रूपये कीमती मश्रुका जब्त*

 अंजड़ पुलिस ने अवैध रुप से जुआ खेलते 02 आरोपियों को पकड़ा, 1 फरार, कब्जे से कुल 175110/- रूपये कीमती मश्रुका जब्त

  बड़वानी जिले में ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार अवैध शराब जुआ सट्टा आर्म्स मादक पदार्थ आदि के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई देखने को मिल रही है  पुलिस अधीक्षक बडवानी, श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में अवैध गतिविधियो अवैध शराब, जुआ -सट्टा, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु ऑपरेशन प्रहार चालाया जा रहा है। ऑपरेशन प्रहार के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु जिले से समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।  

 मुखबीर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने दी दबिश  जुआ खेलने वाले दो गिरफ्तार जुआ खिलाने वाला हुआ फरार 

पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री अनिल पाटीदार व एसडीओपी श्री दिनेशसिंह चौहान अनुभाग बडवानी के मार्गदर्शन में अंजड क्षेत्र में अवैध रूप से जुआ खेलने वालो की मुखबीर सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी अंजड निरीक्षक गिरवर सिंह जलोदिया द्वारा टीम गठित कर अवैध जुआं खेलने वालो की धरपकड की कार्यवाही करते हुऐ थाना अंजड़ पर पुलिस द्वारा दिनांक 15.09.2024 को आरोपी पियुष पिता सुभाष यादव उम्र- 23 साल निवासी-धनोरा बसाहट थाना अंजड , सतपाल पटवा पिता अंतरसिंह पटवा उम्र- 25 साल निवासी- नवलपुरा बडवानी चर्च के आगे को पकडा व जुआं खिलवाने वाला आरोपी सुभाष यादव निवासी धनोरा बसाहट व जुंआ खेलने वाले अन्‍य व्‍यक्ति पुलिस को देखकर फरार हो गये,

 इन धाराओं में हुआ मामला दर्ज क्या-क्या हुआ जब्त  

सभी अरोपियों के विरूध्‍द अपराध धारा 3/4,13 जुंआ एक्‍ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपीयों के कब्जे से एक कीपेड मोबाईल किमती 1500 रूपये , एक बीना नंबर की बुलेट मोटर सायकल किमती 100000 रूपये , नगदी 23610 रूपये एंव 23 तास की गड्डी , बैटरी , इनवेटर , टेन्‍ट का सामान किमती 50000 रूपये कुल किमती मश्रुका - 175110 रूपये का जप्‍त किया गया । आरोपीयांन के पुर्व अपराधिक रिकार्ड की जानकारी निकाली जा रही हैं जिस पर से आरोपीयान के विरूध्द अग्रिम कार्यवाही की जावेगी ।

 जप्त किए गए माल की  अनुमानित कीमत   

1. एक कीपेड मोबाईल किमती 1500 रूपये

  2. एक बीना नंबर की बुलेट मोटर सायकल किमती 100000 रूपये

  3. नगदी 23610 रूपये एंव 23 तास की गड्डी

  4. बैटरी, इनवेटर, टेन्‍ट का सामान किमती 50000 रूपये

   जप्त माल कुल किमती – 175110 रूपये  

 इन पुलिसकर्मियों की रही सराहनीय भूमिका

  *उक्त कार्यवाही में निरीक्षक गिरवरसिंह जलोदिया , उनि रवि ठाकुर , उनि बी.एस.चौहान , सउनि अशोक भदौरिया , प्र आर 90 अजय यादव , प्र आर 357 चंद्रशेखर चौहान , आर.575 अनुराग यादव , आर.694 धमेन्‍द्र पटेल , आर.277 राहुल पाटीदार , आर.223 भीमसिंग रावत की सराहनीय भूमिका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow