खेतिया पुलिस द्वारा अवैध जुआ खेलते 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर, ₹11,420 नगद व ताश के पत्ते किए जप्त

Apr 22, 2025 - 00:29
 0
खेतिया पुलिस द्वारा अवैध जुआ खेलते 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर, ₹11,420 नगद व ताश के पत्ते किए जप्त

 जुआ खेलते 6 को पकड़ा

 खेतिया पुलिस द्वारा अवैध जुआ खेलते 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर, ₹11,420 नगद व ताश के पत्ते किए जप्त

 पुलिस अधीक्षक जिला बड़वानी जगदीश डावर द्वारा अवैध शराब विक्रय, जुआ, सट्टा आदि अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के पालन में, पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन में व एसडीओपी राजपुर  आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन में, पुलिस थाना खेतिया को दिनांक 21.04.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बायगौर रोड, खेतिया में केले के खेत के पीछे कुछ व्यक्ति हार-जीत का दांव लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं।

 सूचना पर कार्यवाही करते हुए खेतिया पुलिस द्वारा मौके पर दबिश देकर उपरोक्त 06 आरोपियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से ₹11,420 नगद राशि एवं ताश के पत्ते जप्त किए गए।

 आरोपी – 1. कैलाश पिता उत्तम चित्ते, जाति कोली, उम्र 50 वर्ष, निवासी – नागनाथ मंदिर, खेतिया 2. अमरसिंह पिता अमस्या पवार, उम्र 50 वर्ष, निवासी – कोचरा खेड़, थाना मसावद 3. विनोद पिता मोहन चौहान, जाति कोली, उम्र 35 वर्ष, निवासी – बैताकवाड़ी, खेतिया 4. अजय पिता सुरेश निकुम, जाति कोली, उम्र 34 वर्ष, निवासी – अशोक रोड, खेतिया 5. प्रवीण पिता भिका जाधव, उम्र 25 वर्ष, निवासी – पोस्ट ऑफिस गली,खेतिया 6. संदीप पिता भगवान चौधरी, उम्र 30 वर्ष, निवासी – मनियार गली, खेतिया *पुलिस की इस कार्रवाई में सउनि विक्रमसिंह किराड़े तथा उनकी टीम – प्रआर 454 दिलीप वसावे, आर 271 सुनील मुवेल, आर 471 शिवराज मंडलोई, एवं आर चालक 468 लीलाशंकर पाटीदार का विशेष रूप से सराहनीय भूमिका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow