सेगांव की डॉज बॉल टीम 29 अप्रैल को केरल में दिखाएगी दम

Apr 21, 2025 - 20:26
 0
सेगांव की डॉज बॉल टीम 29 अप्रैल को केरल में दिखाएगी दम

सेगांव:- खरगोन जिले के सेगांव विकासखंड की डॉज बॉल टीम 29 अप्रैल को केरल में होने वाली नेशनल डॉज बॉल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है। यह प्रतियोगिता 1 से 4 मई तक आयोजित होगी। टीम के खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीतने के लिए खासे उत्साहित हैं।

सेगांव के खिलाड़ियों ने पहले भी कबड्डी और खो-खो जैसे खेलों में नेशनल स्तर पर अपना लोहा मनवाया है। अब डॉज बॉल में भी सेगांव की टीम अपना परचम लहराने को तैयार है। कोच और खेल शिक्षक भास्कर पाटिल तथा महेंद्र यादव के मार्गदर्शन में टीम मैदान में उतरेगी।

इस प्रतियोगिता में अंडर-17 वर्ग से सेगांव के युवराज पाटिल, भावेश चौहान, अक्षत गुप्ता, भूपेंद्र भोर, श्याम मुजाल्दे, प्रवीण वर्मा और शुभम भंवर अपना हुनर दिखाएंगे।

कोच भास्कर पाटिल ने बताया कि हाल ही में देवास में आयोजित 17वीं डॉज बॉल प्रतियोगिता में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था। इस बार लक्ष्य गोल्ड मेडल है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और टीम जीत का जश्न मनाने के पूरे मूड में है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow