बगरोदा में सांसद लता वानखेड़े का भव्य स्वागत, गांव के विकास का दिया भरोसा

सिरोंज:- उज्बेकिस्तान में आयोजित आइपीयू की बैठक में शामिल होकर भारत लौटीं सागर संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता लता वानखेड़े रविवार को सिरोंज तहसील के ग्राम बगरोदा पहुंचीं। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत कर सम्मान समारोह आयोजित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ हुई। इस दौरान सांसद लता वानखेड़े ने ग्रामवासियों का आभार जताते हुए कहा कि, लोकसभा चुनाव में बगरोदा पोलिंग से मुझे सबसे ज्यादा वोटों से जीत दिलाकर जिस तरह से आप सभी ने मुझ पर विश्वास जताया, उसके लिए मैं ह्रदय से कृतज्ञ हूं। यह गांव मेरे लिए मायके से बढ़कर है और इसके विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का संकल्प 'सबका साथ, सबका विकास' है और आज गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंच रही हैं। हर गरीब को पक्का मकान, शौचालय और समय पर राशन मिल रहा है। किसानों को किसान सम्मान निधि के जरिए आर्थिक मदद दी जा रही है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता रघुनाथ सिंह ने भी सांसद वानखेड़े का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बगरोदा गांव के विकास में सांसद का योगदान सराहनीय रहेगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा संविधान की दुहाई देती है, लेकिन सत्ता में रहते हुए उसने ही संविधान का सबसे ज्यादा अपमान किया है।
लता वानखेड़े ने विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मातृशक्ति के सम्मान को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया है और आज हर वर्ग के विकास के लिए केंद्र सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
What's Your Reaction?






