इंदौर- पहलगाम हमले में इंदौर के परिवार ने खोया अपना ' मुखिया`, एक परिवार बाल बाल बचा

Apr 23, 2025 - 12:00
 0
इंदौर- पहलगाम हमले में इंदौर के परिवार ने खोया अपना ' मुखिया`, एक परिवार बाल बाल बचा
इस हमले में इंदौर के प्रॉपर्टी व्यवसायी सुमित शर्मा का परिवार बाल बाल बचा

पहलगाम हमले में इंदौर के परिवार ने खोया अपना ' मुखिया, एक परिवार बाल बाल बचा`

 इंदौर। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में इंदौर के MR 10 स्थित अभिनंदन नगर के नथानियेल परिवार ने अपने घर के वरिष्ठ सदस्य सुशील नाथेनियल को खो दिया है। उनके भाई विकास कुमावत बताते हैं कि आतंकवादियों ने पहले सुशील को घुटनों पर बिठाया उसके बाद उन्हें कलमा पढ़ने के लिए मजबूर कर जब उन्होंने अपना धर्म क्रिश्चियन बताया तब आतंकवादियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया।

परिवार की जान बचाने खुद दे दी जान-

जानकारी के मुताबिक सुशील की बेटी पर भी गोली चलाई गई जो उनके पांव में जाकर लगी है। घटना से पहले सुशील ने अपनी बीवी को वहां से छुपा दिया और खुद आतंकवादियों के सामने जा खड़े हुए। सुशील LIC अलीराजपुर शाखा में काम करते है। LIC अलीराजपुर शाखा प्रबंधक सुशील नाथनियाल सपरिवार पहलगाव भ्रमण पर थे। 

इंदौर के इस परिवार की जान 15 मिनिट के अंतर से बची-

इस भीषण आतंकी हमले में इंदौर के प्रॉपर्टी कारोबारी सुमित शर्मा अपने परिवार के साथ बाल-बाल बच गए। वे घटना से मात्र 15 मिनट पहले बैसारन घाटी से निकले थे। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसारन घाटी में मंगलवार दोपहर करीब 2:45 बजे एक बड़ा आतंकी हमला हुआ। जिस समय यह घटना घटी, उसी समय मध्य प्रदेश के महू के रहने वाले होटल और प्रॉपर्टी कारोबारी सुमित शर्मा भी अपने परिवार के साथ उसी जगह पर मौजूद थे। वे महज 15 मिनट पहले ही अपने परिवार सहित वहां से निकल गए थे। सुमित शर्मा ने बताया कि वे घटना स्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर एक स्थान पर रुके हुए हैं। हमले के तुरंत बाद प्रशासन ने सभी पर्यटकों को श्रीनगर भेज दिया और घाटी के सभी होटल खाली कराए गए। हमले में 26 लोगों की जान गई, जिनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow