सिरोंज नगर पालिका ने चलाया पॉलीथिन मुक्त शहर अभियान

सिरोंज:- शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए नगर पालिका ने विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत नगर पालिका ने लाल कपड़े और मुखौटा पहनाकर एक "पॉलीथिन चोर गिरोह" तैयार किया है, जो बाजार में घूमकर दुकानों से पॉलीथिन जब्त कर रहा है। इस अनोखे अभियान में नगर पालिका के CMO रामप्रकाश साहू, एसआई धीरज मैना और नगर पालिका की टीम शामिल है।
CMO रामप्रकाश साहू ने बताया कि 200 माइक्रॉन से कम मोटाई वाली सिंगल यूज पॉलीथिन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। इसका उपयोग करने पर छह माह की सजा या 5000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा, "पॉलीथिन नालियों में फंसकर जलभराव की समस्या बढ़ा रही है, साथ ही पशु इसे खाकर बीमार हो रहे हैं। इसलिए अब इसे सख्ती से बंद किया जाएगा।
नगर पालिका ने फिलहाल दुकानदारों को समझाइश देकर पॉलीथिन का उपयोग बंद करने की अपील की है। यदि इसके बाद भी पॉलीथिन का उपयोग जारी रहा तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका ने कचरा इधर-उधर फेंकने वालों पर भी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। अगर कोई सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकता है तो उस पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, बाजार में दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई है। उन्हें अपनी दुकानों की सीमा में रहकर ही व्यापार करने को कहा गया है।
What's Your Reaction?






