विश्व की सबसे बड़ी ग्राउंड वाटर रिचार्ज परियोजना, बुरहानपुर में ताप्ती मेगा रिचार्ज

बुरहानपुर:- जल संरक्षण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए बुरहानपुर के गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आज ‘ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज’ परियोजना को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस और पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन का आयोजन किया गया। यह परियोजना विश्व की सबसे बड़ी ग्राउंड वाटर रिचार्ज योजना मानी जा रही है।
प्रेस गोष्ठी में महाराष्ट्र जलसंसाधन विभाग के एडवाइजर वी.डी. पाटिल, विभाग के प्रबंधक सहित बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनीस शामिल रहीं।
25 वर्षों की साधना का प्रतिफल
विधायक अर्चना चिटनीस ने बताया कि यह परियोजना पिछले 25 वर्षों से उनके प्रयासों और साधना का परिणाम है। ताप्ती मेगा रिचार्ज योजना न केवल मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के छह जिलों की जीवनरेखा साबित होगी बल्कि यह भूजल स्तर को स्थिर रखने में भी मददगार होगी।
हाल ही में इस परियोजना को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच एमओयू साइन हुआ है। इससे यह परियोजना दोनों राज्यों के लिए संयुक्त प्रयास का प्रतीक बन गई है।
योजना की प्रमुख विशेषताएं
ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज योजना के तहत कुल 31.13 टीएमसी जल का उपयोग होगा।
इसमें से 11.76 टीएमसी जल मध्यप्रदेश और 19.36 टीएमसी जल महाराष्ट्र को मिलेगा।
योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में 3362 हेक्टेयर भूमि का उपयोग होगा।
करीब 55,000 हेक्टेयर भूमि ग्राउंड वॉटर रिचार्ज से लाभान्वित होगी।
अर्चना चिटनीस ने बताया कि यह योजना पारंपरिक कैनाल सिंचाई योजनाओं की तुलना में कई गुना बेहतर है क्योंकि इसमें सीधे ज़मीन के अंदर जल रिचार्ज होगा, जिससे स्थायी सिंचाई और जल संरक्षण संभव होगा।
उन्होंने ताप्ती मैया को जीवनदायिनी बताते हुए कहा कि यह परियोजना धरती मां के 4.6 बिलियन वर्ष पुराने इतिहास में जल पुनर्भरण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।
What's Your Reaction?






