अग्रवाल समाज महिला मंडल ने एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं सुजोक थेरेपी शिविर की अवधि 31 मई तक बढ़ाई

May 24, 2025 - 21:41
 0
अग्रवाल समाज महिला मंडल ने एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं सुजोक थेरेपी शिविर की अवधि 31 मई तक बढ़ाई

नरवाना:- अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय निशुल्क एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं सुजोक थेरेपी शिविर को नगरवासियों की मांग और महिलाओं को मिल रहे लाभ को देखते हुए 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। यह निर्णय अग्रवाल समाज महिला मंडल की अध्यक्ष ज्योत्सना अग्रवाल और सचिव रानी मंगल द्वारा लिया गया।

शिविर की शुरुआत 19 मई को हुई थी, जिसमें बिना औषधि के प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से उपचार किया जा रहा है। महिला मंडल के अनुसार, महिलाएं विशेष रूप से इस थेरेपी से राहत महसूस कर रही हैं, जिससे शिविर में उनकी भागीदारी बढ़ी है।

अग्रवाल समाज के सुनील अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे हाथ-पैरों में मौजूद कुछ खास बिंदुओं पर दबाव डालकर कई बीमारियों से राहत पाई जा सकती है। प्राचीन काल में भी ऋषि-मुनियों और वैद्यों द्वारा एक्यूप्रेशर, वाइब्रेशन और जड़ी-बूटियों से उपचार किया जाता था।

शिविर में प्रयुक्त उपकरणों में इलेक्ट्रिक फुल बॉडी ऑक्सीजन एंड ब्लड सर्कुलेशन मसाजर मशीन (सुपर बीसीएम) तथा अन्य एक्यूप्रेशर मशीनें शामिल हैं, जो माइग्रेन, तनाव, नींद की समस्याएं, मांसपेशियों के दर्द आदि में लाभकारी हैं।

शिविर के समय:

सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक

शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक

इस दौरान चुंबकीय पद्धति से विभिन्न रोगों जैसे मोटापा, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज़, गैस, कब्ज, सर्वाइकल, जोड़ो का दर्द, श्वास संबंधी तकलीफें, मानसिक तनाव, बच्चों की नींद संबंधी समस्याएं आदि का इलाज किया जा रहा है।

शिविर का निरीक्षण करने के लिए महिला मंडल की सदस्य किरण तायल, सुशीला अग्रवाल और सपना गोयल भी उपस्थित रहीं।

अग्रवाल समाज द्वारा चलाया जा रहा यह प्रयास स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow