धरमपूरी नवागत एसडीओपी ने शहर का किया भ्रमण लोगों से करी मुलाकात

एसडीओपी ने किया शहर का भ्रमण

Oct 5, 2024 - 14:06
 0
धरमपूरी नवागत एसडीओपी ने शहर का किया भ्रमण लोगों से करी मुलाकात

धरमपूरी एसडीओपी  ने नगर का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से चर्चा करी 

 धार (कमलेश भवरे ) जिले के धरमपुरी में धरमपुरी मनावर नवागत एसडीओपी अनु बेनीवाल (आईपीएस) ने अपने पदभार ग्रहण के बाद  शुक्रवार देर शाम धरमपुरी नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर नगर की समस्या और जरूरतों की जानकारी ली।

 थाने का क्या निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश 

एसडीओपी अनु बेनीवाल ने सबसे पहले पुलिस थाने में स्टाफ के साथ कार्यों पर चर्चा की और आपराधिक रिकॉर्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों का अवलोकन किया। उन्होंने थाने की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 मंदिर और गरबा पांडाल का क्या निरीक्षण  

निरीक्षण के दौरान अनु बेनीवाल ने बंकट बिहारी मंदिर में मां दुर्गा और गणपति मंदिर में मनोकामना देवी के दर्शन किए और गरबा आयोजक समिति के सदस्यों से चर्चा कर गरबा पांडाल में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने मंदिरों के इतिहास के बारे में जानकारी ली और भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया।

 नगर के प्रमुख मार्गों पर किया पैदल निरीक्षण 

इस दौरान उन्होंने ने नगर के प्रमुख मार्गों का पैदल निरीक्षण कर नर्मदा तट पेढ़ी घाट पहुंचे जहां छोटे बच्चों के बीच पहुंचकर बड़ी सरलता के साथ उनसे अपना नाम पता पूछकर बोला कि मुझे जानते हो तभी नई एसडीओपी अनु बेनीवाल ने बच्चों से कहा कि आप भी अच्छे से पढ़कर लिखकर आईएएस आईपीएस बने। वहीं नवागत एसडीओपी के इस दौरे से स्थानीय लोगों में नई एसडीओपी के प्रति उत्साह और विश्वास बना है। इस दौरान टीआई संतोष यादव, मिडियाकर्मी राकेश कुमरावत, राजकुमार सिंह सोलंकी उपस्थित थे साथ ही नवागत एसडीओपी अनु बेनीवाल ने मिडिया से चर्चा कर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे में हू अभिमन्यु अभियान को लेकर जानकारी दी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow