धामनोद पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास लाठी चार्ज चार्ज आंसू गैस के गोले छोड़े

पुलिस की बलवा ड्रिल

Oct 6, 2024 - 15:28
Oct 6, 2024 - 15:29
 0
धामनोद पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास लाठी चार्ज चार्ज आंसू गैस के गोले छोड़े

धामनोद पुलिस ने किया, बलवा ड्रिल का सफल अभ्यास क्रतिम उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए 

धामनोद (रोहित शर्मा )धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार, शहर में, शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, व भविष्य में किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के लिए, साथ ही सुरक्षाकर्मियों की कार्य कुशलता में वृद्धि करने के लिए , आईटीआई ग्राउंड धामनोद में, बलवा ड्रिल का सफल अभ्यास किया गया। दरअसल दिनांक 5 अक्टूबर शनिवार देर शाम को, धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह के नेतृत्व में, थाना धामनोद प्रभारी अमित सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी नालछा राहुल चौहान, थाना प्रभारी मांडव व आरआई पुरुषोत्तम विश्नोई, नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल व डीआरपी लाइन धार के बल द्वारा, आईटीआई ग्राउंड धामनोद में,उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए, बलवा ड्रील का अभ्यास किया गया।

 बल प्रयोग किया आंसू गैस के गोले छोड़े  

जिसमें एक और जहां क्रतीम उपद्रवियों द्वारा, अपनी विभिन्न मांगों के लिए उग्र प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर पुलिस बल उन्हें समझाने का प्रयास कर रहा था, जब प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन उग्र हो रहा था,पहले पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिस पर भी नही मानने पर, पुलिस द्वारा आशु गैस के गोले छोड़े गए, जब प्रदर्शन उग्र हुआ तो मजिस्ट्रेट के आदेश पर फायर भी किया गया, पुलिस की यह एक्सरसाइज संतोष जनक एवं सफल रही। वहीं पुलिस की इस एक्सरसाइज को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई, पुलिस के एक्सरसाइज पर लोग आश्चर्यचकित रह गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow