सनावद शहर में जगह-जगह भव्य गरबो का आयोजन, रेवा गुर्जर मांगलिक भवन में आयोजित गरबो में पुरुषों का प्रवेश प्रतिबंधित

सनावद शहर में जगह-जगह भव्य गरबो का आयोजन

Oct 7, 2024 - 02:53
Oct 7, 2024 - 03:47
 0
सनावद शहर में जगह-जगह भव्य गरबो का आयोजन, रेवा गुर्जर मांगलिक भवन में आयोजित गरबो में पुरुषों का प्रवेश प्रतिबंधित

सनावद जगदम्बा महामाई की भव्य आरती के पश्चात पारंपरिक गरबे का आयोजन

सनावद (सुधीर बैसवार ) नगर के माता चौक बस स्टैंड पर मां बागेश्वरी के दरबार में नवरात्रि के चौथे दिन भव्य आरती के पश्चात पारंपरिक गरबे का आयोजन प्रारंभ किया गया जिसमें बालिकाओं के द्वारा महामाई के भजनों पर रंगारंग गरबे की प्रस्तुति दी गई उसी कड़ी में बाहेंती धर्मशाला, तोडीपुरा,गोविंदा ग्रीन, रेवा गुर्जर मांगलिक भवन के साथ अन्य जगहों पर भी पारंपरिक गरबो का आयोजन हो रहा हैं 

 पुरुषों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंध  

रेवा गुर्जर मांगलिक भवन में आयोजित गरबा नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि यहां आयोजित गरबा पांडाल में पुरुष वर्ग का आना पूर्णत प्रतिबंधित होने से महिला वर्ग अपने आप को पूर्णत सुरक्षित महसूस कर रही है एवं निडर होकर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर आनंद की अनुभूति प्राप्त कर रही है वही नगर में नगर सुरक्षा समिति की सदस्यों के साथ पुलिस प्रशासन भी पंडालों की व्यवस्था संभालने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow