बिजासन माता मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब पुलिस दिखी सतर्क

बिजासन माता मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

Oct 7, 2024 - 12:28
 0
बिजासन माता मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब  पुलिस दिखी सतर्क

बिजासन शारदीय नवरात्रि पर मां बिजासन को एक लाख से अधीक भक्तों ने नवाया शीश पुलिस प्रशासन दिखा सतर्क 

 बिजासन (सचिन जयसवाल) मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सीमा स्थिति प्रसिद्ध मां बिजासन के दरबार में चौथे दिन सरकारी कर्मचारियों की रविवार छुट्टी होने वह उमड़ा भक्तों का जन शैलाब समिति के मोहन जोशी ने बताया चौथा दिन होने वह सरकारी कर्मचारियों की रविवार की छुट्टी होने से उमड़ा जन शैलाब एक लाख से अधीक भक्तों ने किया दर्शन मंदिर के ऊपर का हॉल फूल दिखा भक्तों से ज्यादा श्रद्धालु महाराष्ट्र राज्य से आए महाराष्ट्र गुजरात के लोगों की कुल देवी होने से महाराष्ट्र के भक्त ज्यादा संख्या में दर्शन के लिए पहुंचे

एक घंटे से घूम हुए बालक को पुलिस ने परिजन को सौपा परिजन ने पुलिस का आभार व्यक्त किया 

 बिजासन शारदीय नवरात्रि पर रविवार को भक्तों का जन सैलाब उमड़ा था जिसमे बालक वंश पिता विनोद आर्य निवासी वरला घूम गया जो बिजासन चौकी प्रभारी धनेश्वर पाटील प्रधान आरक्षक अभिषेक यादव को हाइवे पर अकेला घूमता मिला जिसे प्रभारी धनेश्वर पाटील प्रधान आरक्षक अभिषेक यादव ने बालक से बात करी जिसने अपना नाम वंश पिता विनोद निवासी वरला होना बताया जिसके बाद माइक में ऐलान करा पिता आए पुलिस के पास बालक मिलने पर पिता ने पुलिस का आभार व्यक्त किया 

शॉर्ट शर्किट से ट्रक लगी आग बड़ा हादसा टला मची अफरा तफरी चौकी प्रभारी की तत्परता से टला बड़ा हादसा   

चौकी प्रभारी धनेश्वर पाटिल ने बताया चौकी के सामने ट्रक क्रमांक आर जे 11जीबी 5185 घाट उतरते समय शॉर्ट शर्किट से केबिन में लगी आग का धुआं निकलते देखा तो भग कर आग बुझाने का लिक्विड डाला फिर चौकी स्टॉप ग्रामीणों की मदत से चौकी से पानी बाल्टी पानी जार ड्रम से बुलवाकर आग बुझाई आग थोड़ी ही पकड़ी कुछ देर के लिए मची अफरा तफरी ट्रक चालक ने बताया आगरा से आलू भरकर कोल्हापुर जा रहा था तभी ये आग लगी बिजासन में शारदीय नवरात्रि पर काफ़ी श्रद्धालु दर्शन के लिए पैदल तो कोई वाहन से आते है ऐसे में अगर ट्रक में ज़्यादा आग लगती तो बड़ा घटना घट सकती थीं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow