झाबुआ पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ टिप्पणी मुस्लिम समाज ने मौन जुलुस निकल जाताया विरोध
मुस्लिम समाज की मौन रैली

झाबुआ पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी करने पर झाबुआ मुस्लिम समाज का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन।
झाबुआ (जावेद खान )पश्चिम मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में मुस्लिम समाज द्वारा राष्ट्रपति महामहिम राज्यपाल मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के डसना देवी के मंदिर के पुजारी खुद को हिंदूवादी संगठन ओर हिंदू स्वाभिमान के नेता और अखिल भारतीय संत परिषद के अध्यक्ष ने मुसलमान और इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा साहब पर अभद्र टिप्पणी की है। जिससे दुनियाभर के मुसलमान आहत हुए हैं एवं उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई है।उत्तर प्रदेश में स्वामी नित्यानंद ने लगातार सांप्रदायिक सौहार्द को खतरे में डालते हुए जानबूझकर हिंदू मुस्लिम में दुश्मनी नफरत को बढ़lवा देने एवं मुसलमान की धार्मिक भावनाओं को अपमानित कीया है
एनएसए के तहत कार्रवाई की मांग निकाला मौन जुलूस
इस्लाएन के पवित्र कुरान और पवित्र पैगंबर का बार-बार अपमान करने के एवं शांति भंग करने और नफरत फैलाने वाले यति नरर्सिंहानंद सरस्वती और उनके शिष्य छोटा नरसीहानंद अनिल यादव नरसीहानंद गिरी निर्धारण राम स्वरूप अनुयाई पर जल्द से जल्द एनएसए के तहत गिरफ्तारी कर जेल भेजने के संबंध में झाबुआ शहर के हुसैनी चौक से मोन जुलूस के रूप में सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग हाथों में तख्तियां लिए विरोध करते हुए कलेक्टर कार्यालय पर एसडीएम सत्यनारायण दर्रों को ज्ञापन सौंपा।
What's Your Reaction?






