रूस में दुर्घटना का शिकार हुई मैहर की बेटी सड़क हादसे में हुई मौत

रूस में सड़क दुर्घटना का शिकार हुई मैहर की बेटी

Oct 18, 2024 - 14:20
 0
रूस में दुर्घटना का शिकार हुई मैहर की बेटी सड़क हादसे में हुई मौत

 रूस में दुर्घटना का शिकार हुई मैहर की बेटी 3 वर्षों से रूस में रहकर कर रही थी एमबीबीएस आज लाया जाएगा शव 

मैहर (रमेश तिवारी )की बेटी का पार्थिव शरीर आज सतना एयरपोर्ट, सड़क मार्ग से ले जाया जाएगा मैहर.रसिया में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही मैहर की रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा सृष्टि की सड़क दुर्घटना में बीते शुक्रवार मौत हो गई थी, मृतक छात्रा सृष्टि रूस में रहकर तीन वर्षों से पढ़ रही थी। सृष्टि अपने माता-पिता की एकमात्र संतान थी। कल मेडिकल फ्लाइट से दिल्ली से सतना लाया जाएगा सृष्टि का शव, इसके बाद सड़क मार्ग से ले जाया जाएगा मैहर। सड़क दुर्घटना में सृष्टि की मौत के बाद ही परिवार में मातम पसरा है सृष्टि शुरू से ही पढ़ने में होशियार थी और स्वभाव से काफी मिलनसार मानी जाती थी सृष्टि  की मौत की खबर से न सिर्फ परिजन पर की शहर के लोग भी काफी  गमगीन है   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow