बड़वानी मदरसा गरीब नवाज का सालाना जलसा संपन्न 40 बच्चों ने दी प्रस्तुति

मदरसा गरीब नवाज का सालाना जलसा सम्पन्न

Nov 14, 2024 - 00:44
 0
बड़वानी मदरसा गरीब नवाज का सालाना जलसा संपन्न 40 बच्चों ने दी प्रस्तुति

बड़वानी मदरसा ख्वाजा गरीब नवाज में सालाना जलसा संपन्न हुआ 40 बच्चों ने दी प्रस्तुति

बड़वानी के पानवाड़ी मोहल्ला स्थित मदरसा ख्वाजा गरीब नवाज के तलबाओ ने सालाना जलसे में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया40 बच्चों ने हम्द नात तकरीर सवाल जवाब एवं एकल एवं सामूहिक प्रस्तुति देकर उपस्थिति अवाम को भावबिहोर कर दिया

 विधायक सहित दिग्गज हुए शामिल

कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर विधायक राजन मंडलोई, डॉक्टर अब्दुल रशीद पटेल रिटायर्ड (chmo), रिटायर्ड जज अब्दुल हमीद पटेल, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका राकेश जाधव, विधायक प्रतिनिधि विष्णु बनडे,पार्षद बाबू धनगर, हेमंत कुमावत, राजू गोले, अरुण यादव, मुस्लिम शेख, इशहाक शाह, अयूब झाड़ौदिया,सादिक चंदेरी सूफी समीर, पिंटू जनाब सहित अनेक नागरिक एवं बच्चों की वालदाएं (माताएं) तादात में उपस्थित थी,

 जलसे की सदारत मदरसा ख्वाजा गरीब नवाज के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद हाजी अब्दुल रहीम तिगाले ने की

 कार्यक्रम का संचालन आरिफ अहमद शेख ' इकरा' ने किया।

 नात शरीफ लब्बैक या रसूलल्लाह पर मदरसे की छोटी-छोटी नन्ही नन्ही बच्चियों ने आकर्षक प्रस्तुति दी,

 वही जीनत व सना जावेद मंसूरी में नात पाक एवं मेराज का वाक्य पेश किया,

जोया हैदर ने आमद ए रसूल पर,

 तो आयशा अमजद मंसूरी ने पर्दे और परिवार की जिम्मेदारी पर अपनी शानदार तकरीर पेश की,

जैनब और राफिया जोए ने हसन हुसैन के जन्नत के जोड़े पर लयबद्ध प्रस्तुति दी,

नूर फातिमा ने हम सबको एक होना होगा और आलिया और अलिना ने नमाज एवं कर्बला के वाकया पेश किया, 

सीरत ए पाक पर बयान अनम हसीर खान व जरीन तस्लीम में दिया,

जोहर समीर शेख ने ख्वाजा गरीब नवाज पर मन्क़बत पेश की, 

स्वागत भाषण देते हुए अब्दुल रहीम तिगाले ने बच्चों के माता-पिता से बच्चों को पढ़ने में विशेष ध्यान दिए जाने की अपील करते हुए मदरसे के गत वर्षों की उपलब्धियां को प्रस्तुत किया

विधायक राजन मंडलोई ने बच्चियों के वालिदाओं (माता) से अपील करी कि अपने बच्चों को उच्च शिक्षा तक जरूर पढ़ाये, मदरसे की तालीम के साथ स्कूल की तालीम में भी रुचि लेकर उन्हें पढ़ाई पूरी करने में मदद करें,

 रिटायर्ड जज हमीद पटेल साहब व राकेश जाधव ने कौमी एकता के मजबूत स्तंभ बनने की अपील की।

आभार प्रदर्शन अयूब झाड़ौदिया, आरीफ इकरा ने किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow