सेंधवा समाजसेवी विष्णु प्रसाद यादव का हुआ निधन शहर के गणमान्य नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि
विष्णु प्रसाद यादव का निधन

समाजसेवी निंबार्क परंपरा से जुड़े, श्री निंबार्क विष्णु बिहारी एवम श्री नारायण दासजी हॉस्पिटल ट्रस्ट के संचालक
सेंधवा श्री मनोकामेश्वर मंदिर दिनेश गंज सेंधवा मध्यप्रदेश के संस्थापक व प्रमुख सामाजिक संस्था से जुड़े प्रसिद्ध समाज सेवी श्री विष्णु प्रसाद जी यादव का निधन हो गया । वे नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव के पति थे । पूर्व पार्षद व भाजपा नेता संजय यादव, जीतू यादव के पिताजी थे । उनके निधन से नगर में शोक की लहर दौड़ गई। यादव के निधन की खबर लगते ही बड़ी संख्या में लोग उनके निवास पर एकत्रित हो गए थे । उनका अंतिम संस्कार नर्मदा तट खलघाट पर किया गया । बड़ी संख्या गणमान्य नागरिक ने उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उनके निधन पर अनुसूचित जनजाति आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य, एस वीरा स्वामी, अरुण चौधरी, अजय मित्तल, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, हरचरणसिंह भाटिया, राजेंद्र रघुवंशी, बद्रीप्रसाद शर्मा, गिरवर शर्मा, आदि ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।
What's Your Reaction?






